नक्सलियों के IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपूंजे शहीद, TI गंभीर रूप से घायल

सुकमा | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। कोंटा थाना क्षेत्र के डोंडरा इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में एडिशनल एसपी (ASP) आकाश राव गिरपूंजे शहीद हो गए हैं, जबकि थाना प्रभारी (TI) गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
एंटी नक्सल ऑपरेशन से मची खलबली
बीते कुछ समय से छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में कई बड़े नक्सली लीडरों को ढेर किया गया है। इस दबाव के चलते नक्सली अब कायराना हमलों का सहारा लेने लगे हैं।
ऐसे अंजाम दिया गया हमला
सोमवार को कोंटा थाना क्षेत्र के डोंडरा गांव में नक्सलियों ने पहले से प्लांट की गई आईईडी में विस्फोट कर दिया। ब्लास्ट की चपेट में आकर ASP गिरपूंजे गंभीर रूप से घायल हो गए, और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना में कोंटा TI भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। ब्लास्ट के बाद तत्काल जवानों को मौके पर रवाना किया गया है और पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बहादुर अफसर की शहादत
आकाश राव गिरपूंजे एक साहसी और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। नक्सल प्रभावित इलाकों में उनकी सक्रिय भूमिका और साहसिक नेतृत्व को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी शहादत से पुलिस महकमा और राज्य में शोक की लहर है।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने शहीद ASP को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री और डीजीपी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।”