बलौदाबाजार

एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन 5 सितम्बर तक

बलौदाबाजार |  जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बल्दाकछार (सोनाखान) की कक्षा 7वीं, 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) बलौदाबाजार-भाटापारा के कक्ष क्रमांक 86 में 26 अगस्त से 5 सितम्बर 2025 कार्यालयीन समय शाम 5 बजे तक  मंगाये गये हैं।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए कक्षा 7वीं के लिए 04 बालक एवं 02 बालिका कुल 06, कक्षा 9वीं के लिए 03 बालक एवं 02 बालिका कुल 05 एवं कक्षा 11वीं के लिए 15 बालक एवं 12 बालिका कुल 27 सीट निर्धारित किया गया हैं। इनमें 22 बालक एवं 16 बालिका कुल 38 बालक एवं बालिका को प्रवेश दिया जायेगा।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button