छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल का बड़ा बयान: EVM और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी से हारी कांग्रेस

बिलासपुर। राहुल गांधी के आवाहन पर कांग्रेस ने देशव्यापी “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान की शुरुआत की है। छत्तीसगढ़ में इस आंदोलन की शुरुआत मंगलवार को बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक स्थित ग्रीन गार्डन से हुई। कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने की। इस दौरान मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, ताम्रध्वज साहू और पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूद रहे।

सभा की शुरुआत में भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि “अगर ईवीएम और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी न होती, तो आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होती।” बघेल ने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी अब “हाइड्रोजन बम” फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका असर राष्ट्रीय राजनीति पर दिखेगा।

इसके बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मौजूदा शासन “वोट चोरी” से बनी है और जनता महंगाई व अव्यवस्था से परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि “बस्तर में बाढ़ पीड़ित परेशान रहे, लेकिन डिप्टी सीएम तीजा-तिहार में नाचते रहे।”

कार्यक्रम के अंत में सचिन पायलट ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “1952 से अब तक वोट का अधिकार सुरक्षित था, लेकिन अब आयोग की प्रक्रिया बदल दी गई है। बिहार में लाखों नाम काटे गए और विपक्ष व मीडिया पर दबाव बनाया गया।” उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस संविधान और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी।

कांग्रेस का यह आंदोलन अब 16-17 सितंबर को रायगढ़ से आगे बढ़ेगा।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button