भूपेश बघेल के खास KK श्रीवास्तव पर फिर FIR, 8 करोड़ की ठगी का आरोप!

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले के.के. श्रीवास्तव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनके खिलाफ करीब 8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है, और पुलिस ने IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, KK श्रीवास्तव अपने एक पार्टनर के साथ मिलकर अमलताश कॉलोनी नाम की एक हाउसिंग परियोजना पर काम कर रहे थे। लेकिन जब उनके पार्टनर की मौत हो गई, तो उन्होंने न तो उनके परिवार को जमीन के बदले उचित भुगतान किया और न ही प्रोजेक्ट के मुनाफे में कोई हिस्सा दिया।
इससे आहत होकर मृतक पार्टनर की पत्नी रत्ना यादव ने सिविल लाइन थाने में श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी (IPC 420) का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
इस नई FIR से KK श्रीवास्तव की कानूनी परेशानियां और बढ़ गई हैं, वहीं इस मामले के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं क्योंकि श्रीवास्तव को भूपेश बघेल का बेहद करीबी माना जाता है।