शराबखोरी के बाद खूनी खेल, युवक की हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में

दुर्ग, 25 अगस्त 2025। दुर्ग जिले के अंजोरा गाँव में देर रात एक ईंट-भट्ठा पर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। शराब पीने के बाद हुए झगड़े में किसन साहू नामक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार, अंजोरा चौकी क्षेत्र में किसन साहू तीन अन्य व्यक्तियों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान विवाद हुआ और गुस्से में साथियों ने कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल किसन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान और अपराध में उनकी संलिप्तता की पुष्टि होते ही उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गाँव में हुई इस वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।





