पॉवर प्लांट हादसे में मालिक समेत आठ पर मामला दर्ज, जांच जारी

सक्ती। आरकेएम पॉवर प्लांट में मंगलवार शाम को हुए हादसे ने उद्योग और श्रमिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसा तब हुआ जब प्लांट के बॉयलर की मरम्मत के दौरान मजदूरों से भरी लिफ्ट टूटकर गिर गई। इस दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने इस घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए प्लांट के मालिक और प्रबंधन से जुड़े 8 अधिकारियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1), 289 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। इस सूची में शामिल हैं:
कंपनी के ओनर/डायरेक्टर डॉ. अंडल अरमुगम
- डायरेक्टर टीएम सिंगरवेल
- प्लांट हेड एवं एडिशनल डायरेक्टर
- फैक्ट्री मैनेजर सम्मुख राव
- बॉयलर एवं टर्बाइन मेंटेनेंस हेड कमलेश कुमार अग्रवाल
- सेफ्टी ऑफिसर मनोज राउत
- पी एंड एम मेंटेनेंस अधिकारी वेसलीमणि
लिफ्ट इंजीनियर कृष्णा गौरव
कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। डभरा एसडीएम की टीम को 30 दिनों के भीतर पूरी घटना की जांच कर जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश देने को कहा गया है।
पुलिस और प्रशासन के अनुसार, प्लांट प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी और कर्मचारियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करना हादसे की मुख्य वजह रही। मृतक मजदूरों के परिजन और स्थानीय लोग हादसे के बाद गुस्से और दुख में हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे औद्योगिक हादसों को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा नियमों का पालन, नियमित निरीक्षण और कर्मचारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान बेहद जरूरी है।





