रायपुर

नागों की बस्ती! एक घर से एक के बाद एक निकले 35 सांप, ग्रामीणों ने की पूजा

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे आरंग क्षेत्र के देवरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर के अंदर से एक साथ 35 जहरीले सांप निकले। जैसे ही यह खबर फैली, आसपास के गांवों से भी लोग मौके पर पहुंचने लगे। कई ग्रामीणों ने सांपों को नागदेवता का परिवार मानकर पूजा अर्चना शुरू कर दी, वहीं दूसरी ओर रेस्क्यू टीम ने सावधानी से सभी सांपों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

घटना ग्राम देवरी निवासी इंद्र कुमार साहू के घर की है, जहां बीते शनिवार से छोटे-छोटे नाग-नागिन निकलना शुरू हुए। लगातार सांप निकलने से घबराए परिजनों ने गांववालों को सूचना दी और रेस्क्यू टीम और 112 सेवा को बुलाया गया।

रेस्क्यू करने पहुंचे सपेरे ने सबसे पहले घर के चारों ओर बिल खोजने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं मिला। बाद में घर के एक कमरे में लगे टाइल्स के नीचे सांपों की फुफकार सुनाई दी। टाइल्स हटाते ही वहां सांपों का झुंड दिखाई दिया, जिसके बाद एक-एक कर कुल 35 जहरीले सांपों को सुरक्षित निकाला गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। कई ग्रामीण सांपों को नागदेवता का प्रतीक मानते हुए पूजा-पाठ और जयकारे लगाने लगे।

रेस्क्यू के बाद सभी सांपों को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है। घटना के बाद से इंद्र कुमार साहू का घर पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। रेस्क्यू के समय आरंग पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button