रायपुर

CG व्यापमं परीक्षा के नियमों में बदलाव, एग्जाम हॉल में इशारा करना अब अपराध

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यापमं ने आगामी 20 जुलाई को होने वाली सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए सख्त नियम जारी किए हैं। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब परीक्षा केंद्र में जूते, ज्वेलरी और फुल बांह के कपड़े पहनकर आना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनने की अनुमति होगी, जबकि कान की ज्वेलरी भी बैन कर दी गई है।

15 मिनट पहले बंद होगा गेट
परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले ही बंद कर दिया जाएगा। पहले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय तक एंट्री मिलती थी, लेकिन अब समय से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।

कपड़े और समय को लेकर सख्ती
परीक्षार्थी केवल हल्के रंग के कपड़े पहन सकेंगे। परीक्षा शुरू होने के पहले 30 मिनट और अंतिम 30 मिनट तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूर्ण प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, कैलकुलेटर सहित किसी भी प्रकार के संचार उपकरण लाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

इन हरकतों पर होगी कार्रवाई
यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान फुसफुसाता, बातें करता, या हावभाव से इशारे करता पाया गया, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना, दुर्व्यवहार या विवाद की स्थिति में भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र के स्थान की जानकारी पहले से लेना परीक्षार्थी की जिम्मेदारी होगी ताकि परीक्षा के दिन कोई देरी न हो।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button