राज्यपाल श्री डेका ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गड़करी से की सौजन्य भेंट

रायपुर | छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों और सड़क एवं अवसंरचना विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
राज्यपाल श्री डेका ने छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं की प्रगति, भारतमाला परियोजना, राजमार्गों के विस्तार और दूरस्थ अंचलों को जोड़ने वाले सड़क मार्गों की जरूरतों को लेकर सुझाव दिए। उन्होंने राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।
केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने राज्यपाल को आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ में अधूरी पड़ी परियोजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण किया जाएगा और विकास कार्यों में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।
यह भेंट सौजन्य स्वरूप थी, लेकिन इसमें विकास से जुड़े अहम विषयों पर सकारात्मक संवाद हुआ, जिससे राज्य में बुनियादी ढांचे को नई गति मिलने की उम्मीद है।