डबल मर्डर से सनसनी: बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या, आपसी रंजिश की आशंका

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम बिरोदा में मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
मृतकों की पहचान भूखन ध्रुवा (62 वर्ष) और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुवा (60 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने पहले घर के एक कमरे में सो रहे भूखन ध्रुवा की गला रेतकर हत्या की, इसके बाद पत्नी को दूसरे कमरे में दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी भी नृशंस हत्या कर दी।
पति का शव घर के कमरे में खाट पर मिला, जबकि पत्नी का शव खून से लथपथ स्थिति में दूसरे कमरे की ज़मीन पर पड़ा हुआ मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर पुलिस के साथ रायपुर पुलिस के आला अधिकारी – एसपी, एएसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी – मौके पर पहुंचे। साथ ही ACCU, FSL यूनिट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच के लिए पहुंची।
पुलिस ने घर की बारीकी से तलाशी ली और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि यह हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी के कारण की गई है या किसी अन्य कारण से।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पंचनामा की कार्रवाई कर आगे की तफ्तीश जारी है। गांव में इस वीभत्स हत्या के बाद मातम और भय का माहौल है।