छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सीएसवीटीयू पेपर लीक, 22 अगस्त को होगी नई परीक्षा

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) की फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की फार्माकोलॉजी-1 परीक्षा, जो 18 अगस्त को प्रस्तावित थी, पेपर लीक होने के कारण स्थगित कर दी गई है। कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अब यह परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

मामला एमजे कॉलेज ऑफ फार्मेसी का है, जिसे परीक्षा केंद्र बनाया गया था। कॉलेज प्रबंधन ने 11 अगस्त को ही प्रश्नपत्र का पैकेट खोल दिया, जबकि पैकेट पर बड़े अक्षरों में परीक्षा की तिथि और विषय स्पष्ट रूप से लिखे थे। पैकेट खोलने से पहले गवाह के रूप में तीन लोगों के हस्ताक्षर लिए गए, जिनमें एक प्रोफेसर भी शामिल थे, लेकिन किसी ने तिथि की जांच नहीं की।

इस लापरवाही के कारण पूरे प्रश्नपत्र सेट को बदलना पड़ेगा और नए प्रश्नपत्र तैयार कर छपवाने की प्रक्रिया दोबारा करनी होगी। पहले से छपे प्रश्नपत्र और खर्च दोनों बर्बाद हो गए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि पुनर्परीक्षा में होने वाला सारा खर्च एमजे कॉलेज प्रबंधन से वसूला जाएगा। साथ ही, कॉलेज को आगे से परीक्षा केंद्र न बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।

 

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button