छत्तीसगढ़

जनपद कार्यालय बना ‘कमीशन बाजार’, इंजीनियर-ठेकेदार की जुबानी जंग कैमरे में कैद

कांकेर। दुर्गूकोंदल जनपद पंचायत कार्यालय में सब इंजीनियर बुद्ध पाल वासनिक और एक ठेकेदार के बीच कमीशन के पैसों को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला 9 लाख 50 हजार रुपये के कार्य के भुगतान में 50 हजार रुपये कमीशन मांगने को लेकर हुआ है, जिसने पूरे जनपद में हड़कंप मचा दिया है।

जानकारी के अनुसार, ठेकेदार ने पहले ही सब इंजीनियर वासनिक को 10 हजार रुपये दे दिए थे, लेकिन बाकी 40 हजार रुपये की डिमांड पर बात नहीं बनने से विवाद बढ़ गया। नाराज वासनिक ने ठेकेदार को वही 10 हजार रुपये लौटाते हुए कहा— “अब तुम मेरा पीछा छोड़ दो।”

इस पूरी घटना का वीडियो वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में वासनिक और ठेकेदार के बीच खुलेआम कमीशन को लेकर बहस और अपशब्दों का प्रयोग साफ सुना जा सकता है। उस वक्त मौके पर कई कर्मचारी और जनपद के पूर्व अध्यक्ष संतो गावड़े भी मौजूद थे, जो मूकदर्शक बने रहे।

पहले भी हुई थी वासनिक के खिलाफ शिकायतें

गौरतलब है कि सब इंजीनियर बुद्ध पाल वासनिक पर इससे पहले भी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के आरोप लग चुके हैं। इसको लेकर जिला मुख्यालय से जांच के लिए दो अधिकारी भी दुर्गूकोंदल भेजे गए थे। लेकिन कार्रवाई के बजाय अधिकारी खानापूर्ति कर लौट गए, जिससे वासनिक के हौसले और बुलंद हो गए।

वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद जनपद कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब कार्यालय में अधिकारियों के सामने खुलेआम कमीशन मांगा जा रहा है, तो जमीनी स्तर पर हालात कितने बदतर होंगे।

अब क्या होगी कार्रवाई?

जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस वायरल वीडियो की जांच करने की बात कही है, लेकिन अब तक कोई औपचारिक बयान या कार्रवाई की घोषणा नहीं की गई है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button