दुर्ग

अचानक आए तूफान से 33Kv लाईन पर बड़ा पेड़ गिरा,फिल्टर प्लांट में विद्युत सप्लाई ठप्प होने से कई वार्ड में शाम की पाली की पानी सप्लाई नहीं हो पाया

दुर्ग |  दोपहर 3 बजे अचानक मौसम बदलने और आंधी तूफान व बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिर गया है जिसमें मालवीय नगर जल परिसर के पास नगर निगम के फिल्टर प्लांट को विद्युत सप्लाई करने वाले 33 केवी व 11केवी विद्युत लाईन के तार पर 25 फीट बड़ा पेड़ गिर जाने से 24 व 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में दोपहर बिजली सप्लाई बंद हो गया |

जिसकी सूचना निगम अधिकारियों द्वारा दिए  जाने के बाद विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तीन घंटे के मशक्कत के पश्चात 33 केवी लाईन से गिरे पेड़ को अलग कर शाम 7 बजे बिजली सप्लाई बहाल किया गया |

विद्युत प्रवाह बंद होने के कारण 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़े बघेरा टंकी सिकोला बस्ती टंकी पोटिया टंकी व कातुलबोर्ड टंकीयो में पानी नहीं भरा जा सका जिसके कारण आज शाम की पाली में खुलने वाली नल की पानी सप्लाई नहीं हो पाई है चूंकि टंकीयो में पानी भरने में 4 से 8 घंटा का समय लगता है इस कारण बुधवार सुबह निर्धारित समय में पानी सप्लाई की जाएगी।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button