छत्तीसगढ़बिलासपुर

आकाशीय बिजली का कहर: क्रिकेट खेलते वक्त गिरी बिजली, एक किशोर की मौत, दो घायल

बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। बन्नाक चौक इलाके में क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 13 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बालक अभिषेक अपने दोस्तों के साथ दोपहर को बन्नाक चौक मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान अचानक मौसम ने करवट ली, तेज बारिश के साथ बादल गरजने लगे। बारिश से बचने के लिए सभी बच्चे मैदान के पास स्थित एक पेड़ के नीचे शरण लेने दौड़े। उसी समय जोरदार गर्जना के साथ बिजली गिरी, जो सीधे बच्चों के पास आकर गिरी।

इस हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे बुरी तरह झुलस गए। दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। वहीं, परिजन और स्थानीय लोग इस घटना से गहरे आघात में हैं। पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

मौसम विभाग ने पुनः चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम और आकाशीय बिजली के समय सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले मैदानों व पेड़ों के नीचे जाने से बचें।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button