सीएमएचओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला का औचक निरीक्षण

बलौदाबाजार | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन में यह देखा गया कि बायोमेडिकल को जनरल वेस्ट में ही सम्मिलित कर दिया गया है जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित कर्मचारियों को सीएमएचओ ने फटकार भी लगाई और उचित प्रबंधन के निर्देश दिये।
सीएमएचओ ने अस्पताल में वार्ड, प्रयोगशाला, फार्मेसी, प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया । लैब में टीबी की जाँच बढ़ाने को कहा गया। जो अधूरे केस शीट थे उसे पूरा करने को कहा गया।
ड्यूटी रजिस्टर बनाकर पीएनसी और आईपीडी वार्ड अलग करने, मितानिन की बैठक कर उन्हें दवाई देने तथा 20 बिस्तर वार्ड की साफ सफाई करने को भी सी एम एच ओ ने निर्देशित किया ।
इसके बाद विकासखंड सिमगा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बिटकुली में चल रहे ऑनलाइन एनक्यूएएस एसेसमेंट में भी सीएमएचओ सम्मिलित हुए । उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का ओपीडी, प्रसव कक्ष और फार्मेसी में दी जा रही सुविधाओं को भी देखा तथा सन्तुष्टि ज़ाहिर की ।
इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारस पटेल ,नोडल अधिकारी मातृ स्वास्थ्य डॉ.शशि जायसवाल, सलाहकार हर्ष लता जायसवाल तथा डीपीएनएचओ पारस सोनबर मौजूद थे।