यात्रियों के लिए खुशखबरी: रेलवे का राउंड ट्रिप पैकेज लाएगा सस्ता सफर

नई दिल्ली। त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और टिकट की मारामारी से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने “राउंड ट्रिप पैकेज” योजना की घोषणा की है, जिसके तहत आने और जाने दोनों ओर का टिकट एक साथ बुक करने पर वापसी के बेस किराए में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
रेल मंत्री के अनुसार, इस योजना से त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ अलग-अलग तारीखों में विभाजित होगी, जिससे ट्रेनों का बेहतर उपयोग हो सकेगा और यात्रियों को टिकट आसानी से उपलब्ध होंगे। रेलवे ने इस योजना के प्रचार के लिए प्रेस, मीडिया और रेलवे स्टेशनों पर घोषणाएं करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
योजना की प्रमुख शर्तें और फायदे
- छूट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगी जो आने और जाने का टिकट एक ही नाम, विवरण, क्लास और स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) के साथ बुक करेंगे।
- पहले आने का टिकट बुक करना अनिवार्य होगा, उसके बाद “कनेक्टिंग जर्नी” फीचर से वापसी का टिकट लिया जाएगा।
- वापसी टिकट पर एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) का नियम लागू नहीं होगा।
- दोनों टिकट कन्फर्म होने चाहिए, साथ ही बदलाव या रिफंड की सुविधा नहीं होगी।
- रिटर्न टिकट पर अन्य कोई छूट, वाउचर, पास, PTO या रेल ट्रैवल कूपन मान्य नहीं होंगे।
- योजना सभी क्लास और ट्रेनों में लागू होगी, जिसमें स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं, लेकिन फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों में यह सुविधा नहीं मिलेगी।
- दोनों टिकट एक ही माध्यम—ऑनलाइन या रिजर्वेशन काउंटर—से बुक करने होंगे।
रेलवे को उम्मीद है कि “राउंड ट्रिप पैकेज” से त्योहारों के दौरान यात्रा न केवल सस्ती होगी, बल्कि टिकट की उपलब्धता भी आसान हो जाएगी, जिससे यात्रियों का सफर और सुगम बन सकेगा।