अमेरिका में फिर गन वॉयलेंस का तांडव: न्यूयॉर्क की कॉर्पोरेट बिल्डिंग में फायरिंग, 5 की मौत, 6 घायल

न्यूयॉर्क। अमेरिका में गन वॉयलेंस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार शाम न्यूयॉर्क के मिडटाउन मैनहैटन स्थित 345 पार्क एवेन्यू की एक कॉर्पोरेट ऑफिस बिल्डिंग में फायरिंग की घटना ने एक बार फिर देश को दहला दिया। एक हथियारबंद शख्स अचानक बिल्डिंग में घुसा और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
इस भीषण गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पुलिसकर्मी और खुद हमलावर भी शामिल है। हमलावर ने घटना के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं, इस फायरिंग में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने हमलावर की पहचान शेन तमुरा (27 वर्ष), निवासी लास वेगास के रूप में की है। हालांकि, उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम क्यों दिया, इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। मामले की गहन जांच जारी है।
अमेरिका में गन वॉयलेंस एक भयावह समस्या बन चुकी है। यहाँ गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। कमजोर कानून व्यवस्था और लचर नियमों के कारण आम नागरिक से लेकर बच्चे तक आसानी से हथियार खरीद लेते हैं। नतीजा यह है कि आए दिन पब्लिक और प्राइवेट स्थानों पर फायरिंग की घटनाएं सामने आती हैं और निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।
गन वॉयलेंस के इस दलदल से निकलने के लिए अमेरिका में कड़े हथियार नियंत्रण कानूनों की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है।