बलौदाबाजार

संयुक्त टीम ने किया कृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण,अनियमितता पर कार्रवाई के निर्देश

बलौदाबाजार,| कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में कृषि आदान व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा कृषकों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त टीम द्वारा कृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है । इसी कड़ी में भाटापारा एसडीम अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने बुधवार क़ो भाटापारा में संचालित उर्वरक विक्रय केंद्र अतुल एंटरप्राइजेस एवं जैन लोहा बाड़ा का निरीक्षण किया।

इस दौरान मौके पर उपस्थित किसानों से उर्वरक की आपूर्ति के संबंध में चर्चा किया गया जिस पर कृषकों के द्वारा आवश्यकता अनुसार उचित उत्पाद उचित दर पर प्राप्त होने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा विक्रय केंद्रों को शासन के नियम अनुसार उर्वरक वितरण हेतु निर्देश दिए गए।

सिमगा विकासखंड निरीक्षक जयइंद्र कंवर एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भागिरथी प्रजापति द्वारा सिमगा में संचालित किसान कृषि केंद्र एवं सोनकर कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्रों में स्कंध एवं दर सूची प्रदर्शित नहीं था जिस कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह विकासखंड पलारी निरीक्षक सुचिन वर्मा द्वारा ग्राम देवसुन्द्रा के भूमि कृषि केंद्र एवं मुन्ना कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्रों में उपलब्ध स्कंध एवं दर सूची प्रदर्शित नहीं पाया गया जिस कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

विकासखंड बलौदाबाजार के निरीक्षक लोकनाथ दीवान द्वारा ग्राम सरखोर के गोवर्धन कृषि केंद्र, साईं कृषि केंद्र प्रगति कृषि केंद्र एवं अक्षांश ट्रेडर्स का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्रों में उपलब्ध स्कंध एवं दर सूची प्रदर्शित नहीं था तथा विक्रय केंद्रों द्वारा कृषकों को बिल भी नहीं दिया जा रहा था जिस कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

उपसंचालक कृषि दीपक नायक ने बताया कि जिले में पदस्थ सभी निरीक्षकों को नियमित रूप से अभियान चलाकर कृषि सेवा केंद्रों का ग्रहण जांच करने तथा अनियमित पाए जाने पर नियमों अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी परिस्थिति में निजी विक्रय केंद्रों द्वारा जमाखोरी एवं कालाबाजारी न किए जाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button