छत्तीसगढ़

CG News: खाद्य विभाग की कार्रवाई, होटलों में दबिश देकर 7 दिन में पंजीयन के निर्देश

धमतरी। जैसे ही बारिश का मौसम शुरू हुआ है, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए शहर के होटल, रेस्टोरेंट और खाद्य दुकानों पर औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य है – मानसून में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता बनाए रखना और मिलावट पर रोक लगाना।

शनिवार को विभाग की टीम ने हर्ष सुपर मार्ट, दीपक होटल (बठेना), दी जिंजर लीफ (रूद्री रोड), भैरूनाथ पावभाजी, सेवन स्टार रेस्टोरेंट, सोनकर चिकन सेंटर, यादव चाट सेंटर सहित अन्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

टीम ने नमक, बिस्कुट, पनीर, मैदा, चायपत्ती, पकी दाल, पनीर की सब्जी, बेसन, साबूदाना सहित कई खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेजा है।

स्वास्थ्य और लाइसेंस पर भी ध्यान:

भैरूनाथ पावभाजी सेंटर (रूद्री रोड) को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से बनवाने के निर्देश दिए गए।

गणेश मोमोस सेंटर, जलाराम दाबेली, रोहित एगरोल, बाबे भेल, गुपचुप सेंटर सहित अन्य विक्रेताओं को 7 दिनों के भीतर खाद्य पंजीयन प्रमाणपत्र (FSSAI रजिस्ट्रेशन) बनवाने के निर्देश दिए गए हैं।

खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि पंजीयन नहीं कराने वाले प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग का कहना है कि बारिश के मौसम में खाद्यजनित रोगों का खतरा अधिक रहता है, ऐसे में साफ-सफाई और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री की उपलब्धता अनिवार्य है।

जनहित में अपील:

खाद्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत और साफ-सुथरे प्रतिष्ठानों से ही खाद्य सामग्री खरीदें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की शिकायत विभाग को दें।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button