इंस्टाग्राम पर लाइव आकर नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने की आत्महत्या, बिलासपुर के जंगल में मिला शव

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी की आत्महत्या की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। 17 वर्षीय युवक ने बिलासपुर पहुंचकर इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली। लाइव वीडियो देख परिजन सकते में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। घंटों की मशक्कत के बाद सोरवा थाना क्षेत्र के जंगल में उसका शव बरामद हुआ।
कबड्डी खेलने के बहाने घर से निकला था
मृतक जांजगिरी गांव, थाना कुम्हारी, जिला दुर्ग का रहने वाला था। वह 15 अप्रैल को कबड्डी खेलने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन तीन दिन तक घर नहीं लौटा। चिंतित परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे एक दोस्त ने इंस्टाग्राम लाइव वीडियो दिखाया, जिसमें वह फांसी का फंदा बनाते नजर आया।
लोकेशन ट्रेस कर शुरू हुई तलाश
परिजन तत्काल कुम्हारी थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लोकेशन ट्रेस करने पर उसका अंतिम स्थान देवरीखुर्द, तोरवा थाना क्षेत्र में मिला। वहां से परिजन और पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में सिरगिट्टी के फदहाखार जंगल और सरकंडा क्षेत्र में सर्चिंग की गई। अंततः सोरवा थाना क्षेत्र के एक जंगल में करीब 10 किलोमीटर के दायरे में उसका शव बरामद हुआ।
परिजन बोले – सामान्य था बेटा
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा 12वीं का छात्र था और हाल ही में उसने अपना जन्मदिन भी मनाया था। वह कबड्डी खेलता था और बैंड बजाने का भी शौक रखता था। पहले भी वह ऐसे कामों के लिए दो दिन तक घर से बाहर रहता था। परिजनों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से उसकी कोई मानसिक परेशानी नजर नहीं आई थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह आत्महत्या क्यों और किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता लगाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है। युवक की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।