रायपुर

अब रजिस्ट्री बिना कागज़ के! छत्तीसगढ़ में पूरी तरह डिजिटल हुआ सिस्टम

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने डिजिटल प्रशासन की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। अब राज्य में संपत्ति की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस हो गई है। 10 जुलाई से ‘माय डीड’ (My Deed) नामक नई ऑनलाइन प्रणाली को सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में लागू कर दिया गया है। इससे नागरिकों को अब तहसील कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, और रजिस्ट्री प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बन सकेगी।

इस डिजिटल सिस्टम की शुरुआत पहले रायपुर, नवागढ़, डौंडीलोहारा, नगरी और पथरिया जैसे चुनिंदा क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी। सफल परीक्षण के बाद इसे राज्यभर में विस्तार दे दिया गया है।

‘माय डीड’ के जरिए न सिर्फ रजिस्ट्री बल्कि बटांकन (Partition) और नामांतरण (Mutation) की प्रक्रिया भी ऑनलाइन की जा सकेगी। दस्तावेज़ों की जांच, स्वीकृति और रजिस्ट्री अब नागरिक घर बैठे कर सकेंगे।

यह प्रणाली राजस्व विभाग के रिकॉर्ड से जुड़ी हुई है, जिससे भूमि अभिलेख ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। इससे जालसाजी और धोखाधड़ी जैसी समस्याओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।

हालांकि कुछ जिलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी के चलते इसे लागू करने में कुछ तकनीकी चुनौतियां सामने आ रही हैं। बावजूद इसके, रायपुर के पंजीयन कार्यालय के पंजीयक विनोज कोचे के अनुसार, यह सिस्टम बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और नवा रायपुर जैसे प्रमुख जिलों में सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है।

भीड़ घटेगी, काम होगा आसान
‘माय डीड’ प्रणाली के लागू होने से रजिस्ट्री कार्यालयों में भीड़ कम होगी और कर्मचारियों का कार्यभार भी घटेगा। इससे ई-गवर्नेंस और डिजिटल प्रशासन को मजबूती मिलेगी।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button