ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश: अमेज़ॉन रिवॉर्ड और पोस्ट ऑफिस ऐप के नाम पर की गई 9 हजार से ज्यादा की ठगी, झारखंड से दो आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। थाना कसडोल क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी के दो मामलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के देवघर जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह ठगी अमेज़ॉन रिवॉर्ड और पोस्ट ऑफिस बैंकिंग ऐप के नाम पर की गई थी, जिसमें कुल ₹9,107 की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई।
पहला मामला: अमेज़ॉन रिवॉर्ड के नाम पर OTP लेकर ₹4000 की ठगी
प्रार्थी राकेश कुमार सागर, निवासी ग्राम महकम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 21 नवम्बर 2024 को दोपहर 2 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को अमेज़ॉन से बताया और रिवॉर्ड का लालच देकर OTP माँगा। OTP देने के बाद प्रार्थी को फोन-पे ऐप पर क्लिक करने को कहा गया। क्लिक करते ही प्रार्थी के खाते से ₹2000 की कटौती हो गई। दोबारा ऐसा करने पर फिर ₹2000 कट गए, यानी कुल ₹4000 की ठगी हुई।
दूसरा मामला: पोस्ट ऑफिस ऐप के नाम पर ₹5107 की ठगी
प्रार्थी राधेश्याम जांगड़े, निवासी ग्राम सरवानी ने रिपोर्ट दी कि उनका पोस्ट ऑफिस खाता कटगी में है। 25 दिसम्बर 2024 को उनके भाई दीनानाथ जांगड़े के मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें खुद को पोस्ट ऑफिस बैंक से बताकर IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करने और रजिस्टर करने को कहा गया। आरोपी द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक करते ही ऐप में रजिस्ट्रेशन हुआ और उसी दिन खाते से 7 बार में कुल ₹5107 की राशि कट गई।
दर्ज हुए अपराध और पुलिस की कार्रवाई
दोनों मामलों में थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 165/2025 एवं 484/2025 धारा 318(4) BNS एवं 67(ए) IT एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस एवं साइबर सेल बलौदाबाजार की टीम ने तकनीकी जांच कर देवघर (झारखंड) से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
- नाजीर अंसारी, उम्र 21 वर्ष, निवासी बसहाड़ीह, थाना सारठ, ओपी पथरड्डा, जिला देवघर (झारखंड) – जिसने अमेज़ॉन रिवॉर्ड के बहाने ₹4000 की ठगी की।
- राजेश दास, उम्र 20 वर्ष, निवासी दुधवाजोरी, थाना पथरड्डा, जिला देवघर (झारखंड) – जिसने पोस्ट ऑफिस ऐप के ज़रिए ₹5107 की ठगी की।
- दोनों आरोपियों ने पूछताछ में ठगी की बात स्वीकार की, और उन्हें 22 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।