रायपुर

ओपी चौधरी की वाशिंगटन D.C. में हाई लेवल मीटिंग, छत्तीसगढ़ में निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस

रायपुर/वाशिंगटन D.C. अमेरिका दौरे पर गए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वाशिंगटन D.C. में भारत सरकार के मिनिस्टर (इकोनॉमिक) आशुतोष जिंदल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था, भारत की आर्थिक नीतियों, निवेश की संभावनाओं और छत्तीसगढ़ के समग्र विकास को लेकर विस्तृत बातचीत हुई।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में हो रहे आर्थिक परिवर्तनों, आधारभूत संरचना के विस्तार और निवेशकों के लिए बन रहे नए अवसरों पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश को प्राथमिकता दे रही है।

मुलाकात के दौरान आशुतोष जिंदल ने भारत की वैश्विक आर्थिक भूमिका, बदलती निवेश प्राथमिकताओं और अमेरिका जैसे देशों के साथ आर्थिक साझेदारी को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने छत्तीसगढ़ में विदेशी निवेश को आकर्षित करने में केंद्र सरकार के हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

बैठक के बाद वित्त मंत्री चौधरी ने इस संवाद को बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि “इस तरह की अंतरराष्ट्रीय बातचीत से छत्तीसगढ़ की नीतियों को वैश्विक परिप्रेक्ष्य में और सशक्त करने का मार्गदर्शन मिलता है। राज्य में निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की दिशा में यह बैठक मील का पत्थर साबित होगी।”

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और दोनों पक्षों ने भविष्य में भी इस तरह के संवाद जारी रखने पर सहमति जताई। इस अवसर पर भारतीय दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button