बिलासपुर

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर | जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रतनपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री झा और अनुभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम घासीपुर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने तत्काल रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी सितेश धनुवार के घर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी बाजार कीमत लगभग 7000 रुपये आंकी गई है, बरामद की गई।

आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान के साथ प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक महेंद्र नेताम, कीर्ति पैकरा और महिला आरक्षक अनीशा कश्यप का विशेष योगदान रहा।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button