नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: 75 सब्जी दुकानों सहित 20 मकान और दुकानें ध्वस्त, लोगों का फूटा गुस्सा

बिलासपुर। नगर निगम ने रविवार सुबह अरपा पार शनिचरी बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 से अधिक सब्जी दुकानों के चबूतरों के साथ-साथ रपटा से अमरैया चौक तक 20 मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सुबह 5 बजे बुल्डोजर के साथ शुरू हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्रवाई
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण के तहत की जा रही है। निगम आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि प्रभावित विक्रेताओं को वैकल्पिक स्थान पर चबूतरे आवंटित किए जा रहे हैं। सोमवार को भी अमरैया चौक से अपोलो अस्पताल तक करीब 150 दुकानों व मकानों पर बुल्डोजर चलेगा।
हंगामा और विरोध
कार्रवाई के दौरान कई विक्रेताओं को अपना सामान हटाने का मौका तक नहीं मिला, जिससे आक्रोशित लोगों ने पास की शराब दुकान को हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना पर्याप्त नोटिस और ठोस वैकल्पिक व्यवस्था के अतिक्रमण हटाना अन्यायपूर्ण है।
निगम का पक्ष
अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा के अनुसार, “अब तक 75 दुकानों और 20 अन्य निर्माणों को हटाया गया है। विक्रेताओं को बाजार के पीछे शिफ्ट करने की अनुमति दी गई है और जल्द स्थायी समाधान की दिशा में काम किया जाएगा।”
स्थानीयों में नाराजगी
अचानक हुई इस कार्रवाई से प्रभावित विक्रेता खासे नाराज हैं। उन्होंने निगम के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, “हमारी दुकानों को तो ढहा दिया गया, लेकिन शराब दुकान जस की तस खड़ी है।”
नगर निगम की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में और तेज़ होने की संभावना है, लेकिन स्थानीयों की नाराजगी और विरोध को देखते हुए प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती बन सकती है।