गोलीबारी में उजड़े 22 मासूमों की जिंदगी संवारेंगे राहुल गांधी, पुंछ में निभेगा इंसानियत का वादा!

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में अनाथ हो चुके 22 बच्चों को गोद लेने का निर्णय लिया है। मई 2025 में पुंछ यात्रा के दौरान उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से प्रभावित बच्चों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे। सर्वेक्षण और सरकारी रिकॉर्ड की जांच के बाद इन बच्चों के नाम तय किए गए हैं।
राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान गोलाबारी में मारे गए 12 वर्षीय जुड़वां बच्चों, उरबा फातिमा और ज़ैन अली के सहपाठियों से मिलने क्राइस्ट पब्लिक स्कूल भी पहुंचे थे। पाकिस्तान की ओर से होने वाली गोलीबारी के कारण पुंछ सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है। इस फायरिंग में कई मासूम बच्चों समेत नागरिकों की जानें गई हैं।
राहुल गांधी के इस कदम को पुंछ के घायलों और अनाथ बच्चों के लिए एक संवेदनशील पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे इन मासूमों को नया जीवन और भविष्य मिल सकेगा।