देश

प्रेम, विश्वास और हत्या: सोनम रघुवंशी ने खुद करवाई राजा की हत्या, यूपी में किया सरेंडर

इंदौर/गाजीपुर/शिलांग: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या की मुख्य साजिशकर्ता खुद मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी ही निकली, जिसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस मामले में खुद ट्वीट कर पुष्टि की है। साथ ही, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जिनमें से तीन हमलावर हैं।

लापता सोनम गाजीपुर में मिली

मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गया दंपती 23 मई से लापता था। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव पूर्वी खासी हिल्स के वेइसाडोंग फॉल्स के पास 300 फीट गहरी खाई में मिला। तभी से सोनम की तलाश चल रही थी। 9 जून को गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में सोनम पुलिस को मिली। पुलिस के अनुसार, वह बदहवास हालत में एक ढाबे पर रोती हुई पहुंची और वहीं से अपने भाई को फोन किया। फोन कॉल की ट्रेसिंग से पुलिस सक्रिय हुई और उसे हिरासत में लिया गया।

सोनम ने खुद दी जानकारी

बताया जा रहा है कि सोनम ने अपने परिवार से बात करते हुए “सरेंडर” शब्द का उपयोग किया था, जिससे पुलिस को शक हुआ और ट्रैकिंग शुरू की गई। उसके बाद गाजीपुर पुलिस ने उसे पकड़कर इंदौर पुलिस को सूचना दी।

मेघालय डीजीपी का बयान

मेघालय की डीजीपी एल. नोंगरांग ने प्रेस को बताया कि सोनम ने नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया। इसके साथ ही राज कुशवाहा सहित तीन सुपारी किलर भी गिरफ्तार किए गए हैं। एक आरोपी को यूपी से, जबकि दो को इंदौर से पकड़ा गया है।

प्रेमी के साथ रची साजिश

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सोनम का राज कुशवाहा नामक युवक से अफेयर था, जो इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। उसी ने एमपी के तीन युवकों को राजा की हत्या की सुपारी दी थी। योजना के तहत हनीमून ट्रिप में राजा की हत्या कर दी गई और सोनम अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

परिवारों की प्रतिक्रियाएं

राजा के भाई का कहना है कि वह सोनम के बयान का इंतजार कर रहे हैं और अभी किसी पर अंतिम रूप से आरोप नहीं लगाया जा सकता।

सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने कहा कि उनकी बेटी मिल गई, ये राहत है, लेकिन राजा की हत्या की सच्चाई जाननी जरूरी है।

राजा की मां और सास ने सोनम को साजिशकर्ता बताया है। उनका कहना है कि शादी के बाद सोनम चार दिन ही घर रही और बहुत अलग-थलग रहती थी।

सोनम के पिता देवी सिंह ने आरोप लगाया है कि मेघालय पुलिस और मुख्यमंत्री इस मामले में सच्चाई छिपा रहे हैं। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है।

लव मैरिज या अरेंज?

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स इसे लव मैरिज बता रही थीं, लेकिन सोनम के पिता का दावा है कि यह अरेंज मैरिज थी, और शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते थे।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की एसआईटी टीम ने मध्य प्रदेश के बीना, इंदौर और यूपी में अभियान चलाकर गिरफ्तारियां की हैं। राजा की हत्या में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश जारी है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button