रायपुर में बारिश गायब, बाकी छत्तीसगढ़ भीगा! जुलाई में टूटा 30 साल का ट्रेंड, अब 23 से बदलेंगे हालात

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इस बार जुलाई में सूखे जैसे हालात से जूझ रही है। बीते 30 वर्षों के औसत के अनुसार, राजधानी में जुलाई माह में सामान्यतः 14 दिनों तक बारिश होती रही है, लेकिन इस बार अभी तक सिर्फ 7 दिन भी ढंग से बारिश नहीं हुई। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है।
हालांकि बारिश कम होने के बावजूद रायपुर जिले में अब तक 450.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 12% ज्यादा है। बीते 24 घंटे में रायपुर में सिर्फ 2 मिमी पानी गिरा है। सोमवार को दोपहर में कुछ मिनट की तेज बारिश के बाद मौसम फिर से उमस भरा हो गया। राजधानी का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया।
23 जुलाई से मौसम में बदलाव की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, 23 जुलाई से प्रदेश में वर्षा गतिविधियों में बढ़ोतरी के संकेत हैं। 23 से 26 जुलाई के बीच कई स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में 24 जुलाई को बनने वाला कम दबाव क्षेत्र, पूरे छत्तीसगढ़ में व्यापक बारिश लेकर आएगा।
बस्तर संभाग के लिए चेतावनी
आगामी 5 दिनों तक बस्तर संभाग में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। किसानों और प्रशासन को मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है।
पिछले 24 घंटे में कहां-कहां बरसे बादल:
- सारागांव: 8 सेमी
- चांपा: 7 सेमी
- माकड़ी: 6 सेमी
- मालखरौदा, डौंडी, देवभोग: 5 सेमी
- नरहरपुर, केशकाल, अकलतरा, जांजगीर, कांकेर: 4 सेमी
- बड़े राजपुर, बेलरगांव, धनोरा, धरमजयगढ़, चारामा, शिवरीनारायण, कोटाडोल, रेंगाखारकला, बोड़ला: 3 सेमी