छत्तीसगढ़

बारिश बनी मुसीबत: डैम धंसा, बुजुर्ग लापता – NDRF का रेस्क्यू जारी

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के रक्सा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के पास बने स्टॉप डैम के अचानक धंस जाने से उस पर खड़े शोभा राम नामक बुजुर्ग व्यक्ति मुरूम और पानी के तेज बहाव में बह गए। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।

बारिश और बहाव बना हादसे की वजह

बुधवार को क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया, जिससे गांव के पास बना स्टॉप डैम धंस गया। उसी समय 60 वर्षीय शोभा राम डैम पर खड़े थे और देखते ही देखते मिट्टी और मुरूम के साथ जमीन में समा गए।

बुधवार को क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया, जिससे गांव के पास बना स्टॉप डैम धंस गया। उसी समय 60 वर्षीय शोभा राम डैम पर खड़े थे और देखते ही देखते मिट्टी और मुरूम के साथ जमीन में समा गए।

ग्रामीणों ने की मदद की कोशिश, पुलिस और NDRF को बुलाया गया

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बुजुर्ग को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तेज पानी और मिट्टी के ढेर के कारण बचाव कार्य असंभव हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और प्रशासन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए ओडिशा से NDRF की टीम को मौके पर बुलाया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी मशीनें और गोताखोर

सरायपाली SDM नम्रता चौबे ने बताया कि शोभा राम के करीब 15 से 20 फीट गहराई में दबे होने की आशंका है। प्रशासन ने डैम के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है ताकि और कोई हादसा न हो। पोकलेन मशीनों से मिट्टी हटाई जा रही है और प्रशिक्षित गोताखोर लगातार पानी में बुजुर्ग की तलाश में जुटे हैं।

गांव में फैला दहशत का माहौल

घटना के बाद से गांव में डर और बेचैनी का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेस्क्यू कार्य में बाधा न डालें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी लगातार मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

प्रशासन की अपील और भरोसा

SDM नम्रता चौबे ने बताया, “हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बारिश और पानी का बहाव चुनौती जरूर है, लेकिन हमारी टीम पूरी ताकत से काम कर रही है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही बुजुर्ग को बाहर निकाला जा सकेगा।”

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button