कबीरधाम

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: SI की नौकरी का झांसा देकर 3 लाख की ठगी करने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिसकर्मी बताकर बेरोजगारों को सब-इंस्पेक्टर (SI) की नौकरी दिलाने का झांसा देता था। आरोपी परदेशी टेकाम, निवासी ग्राम शीतलपानी, पिता प्रताप सिंह टेकाम, ने ग्राम घोठिया निवासी राम बघेल से ₹3,03,600 की ठगी की।

पीड़ित राम बघेल से आरोपी ने एक लाख तिरासी हजार छह सौ रुपये खातों के माध्यम से और शेष राशि नकद ली। लेकिन जब काफी समय बाद भी नौकरी नहीं मिली, तो राम बघेल ने पैसे वापस मांगे। आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा, जिससे पीड़ित ने खुद को ठगा हुआ महसूस कर थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि आरोपी ने इसी तरह से अन्य लोगों को भी ठगा हो सकता है। पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

कबीरधाम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी, ट्रांसफर या टेंडर दिलाने के नाम पर आपसे पैसे की मांग करता है, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दें। ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति पर भरोसा न करें।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button