बलौदाबाजार

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बलवा ड्रिल का किया गया पूर्वाभ्यास

बलौदाबाजार | कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 30.04.2025 को प्रातः 07:00 बजे से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में पुलिस बल के साथ बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया। यह अभ्यास करना इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आगामी समय में किसी भी प्रकार की विकट स्थिति उत्पन्न होने एवं इसे रोकने के लिए पुलिस बल का प्रशिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है।

इस स्थिति में ड्यूटी में लगे प्रत्येक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों का क्या-क्या कर्तव्य रहेगा, यह उन्हें जानना अत्यंत आवश्यक है। अपने कार्यों के प्रति सजग एवं संपूर्ण जानकारी होने पर ही प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी अपना कार्य बहुत ही निपुणता से करेगा, जिससे शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक  भावना गुप्ता के निर्देशन में एक स्पेशल SWAT TEAM का निर्माण किया गया है। इस टीम में जिले से कुल 45 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को शामिल किया गया है। जिले में किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु एवं त्वरित सुरक्षात्मक कार्यवाही करने हेतु SWAT TEAM का निर्माण किया गया है।

आज बलवा ड्रील अभ्यास के दौरान SWAT TEAM में शामिल पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। बलवाड्रील पूर्वाभ्यास में अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात बलौदाबाजार,  उषा ठाकुर रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल को बलवाईयों, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, मेडिकल टीम, अश्रु गैस टीम, राइफल पार्टी आदि टीमों का सजीव निर्माण कर बलवा ड्रील संबंधी समस्त दायित्वों का पूर्वाभास कराया गया।

सांथ ही इस दौरान निरीक्षक रितेश मिश्रा, निरीक्षक नरेश दीवान आदि की टीम द्वारा थाना प्रभारी, विभिन्न पुलिस पार्टियों के प्रभारी अधिकारी के रूप में बलवा ड्रिल के समस्त प्रक्रियाओं की पूर्ति करते हुए पुलिस बल के साथ अभ्यास किया गया।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button