छत्तीसगढ़

रोहिणी आचार्य ने किडनी दान के झूठे आरोपों पर कहा- अगर झूठ साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगी

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को किडनी दान करने को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने अपने पिता को किडनी नहीं दी, तो वह सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन से पूरी तरह हट जाएंगी।

बुधवार को जारी बयान में रोहिणी ने कहा, “सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसा दुष्प्रचार फैलाने वालों को मेरी खुली चुनौती है कि अगर कोई साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए कभी कुछ मांगा हो या मेरे द्वारा अपने आदरणीय पिता को किडनी दिया जाना झूठ है, तो मैं राजनीति और सार्वजनिक जीवन से अलग हो जाऊंगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि यदि दोषारोपण करने वाले अपना झूठ साबित नहीं कर पाए, तो उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में किसी महिला के बारे में अपमानजनक बात नहीं फैलाने का प्रण लेना चाहिए।

यह पहली बार नहीं है जब रोहिणी ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। 21 सितंबर को भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखकर इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया था। उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है, न तो विधायक बनना चाहती हैं, न राज्यसभा की सदस्यता और न ही किसी सरकारी पद की लालसा।

रोहिणी ने लिखा था, “मेरे लिए मेरा आत्म-सम्मान, माता-पिता के प्रति सम्मान और परिवार की प्रतिष्ठा ही सर्वोपरि है।”

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button