खेल-दुनिया

क्रिकेट में नया मुकाम: रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास, अफरीदी का रिकॉर्ड खतरे में

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने करियर का एक महत्वपूर्ण मुकाम छू सकते हैं। अगर रोहित इस सीरीज में अपने बल्ले का कमाल दिखाते हैं, तो वे पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के वनडे छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रच सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 से 25 अक्टूबर तक तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेंगे। यदि वे इस सीरीज में 8 छक्के जड़ते हैं, तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज के रूप में अफरीदी के नाम दर्ज रिकॉर्ड उनके हाथों में आएगा।

रोहित शर्मा का प्रदर्शन:

  • 273 वनडे मैचों में 265 पारियों में 11,168 रन
  • 32 शतक और 58 अर्धशतक
  • 1,045 चौके और 344 छक्के
  • तीन दोहरे शतक, जो विश्व रिकॉर्ड में शामिल

शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड:

  • 398 वनडे मैचों में 369 पारियों में 8,064 रन
  • 6 शतक और 39 अर्धशतक
  • 730 चौके और 351 छक्के

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित का बल्ला चला तो अफरीदी का यह लंबा खड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है। भारतीय फैंस भी इस सीरीज में रोहित को रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।

सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल और तीसरा एवं अंतिम 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

इस बार भारतीय टीम युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में उतरेगी, जो पहले से ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली की लगभग छह महीने बाद वनडे टीम में वापसी ने टीम की ताकत और अनुभव में इजाफा किया है।

विशेष रूप से यह सीरीज रोहित शर्मा के लिए न केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, बल्कि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में अपनी मजबूती साबित करने का अवसर भी है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button