पट्टा बनाने के नाम पर घूस लेने वाली महिला पटवारी पर गिरी गाज, एसडीएम ने किया निलंबित

जगदलपुर। लोहंडीगुड़ा तहसील के कस्तूरपाल गांव में पट्टा बनाने के नाम पर ग्रामीणों से रिश्वत लेने की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई हुई है। घूसखोरी के आरोपों में लोहंडीगुड़ा एसडीएम ने महिला पटवारी दीपशिखा ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पटवारी दीपशिखा ठाकुर ने पट्टा बनाने के एवज में उनसे पैसे वसूले। इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंची और जांच के आदेश दिए गए। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
इससे पहले पटवारी द्वारा ग्रामीणों से पैसे लेने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों को रिश्वत के पैसे वापस लौटाते हुए देखा गया था, जिसके बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था।
एसडीएम लोहंडीगुड़ा ने कहा— “प्रारंभिक जांच में महिला पटवारी के खिलाफ लगे आरोप प्रमाणित पाए गए हैं। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के लिए निर्देशित किया गया है।”
ग्रामीणों में प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद संतोष देखा जा रहा है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि आगे भी भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई होगी।