शराब के लिए पैसे मांगने पर दुकानदार पर चाकूबाजी, आरोपी हिरासत में

बिलासपुर। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक दुकान संचालक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना जबड़ापारा क्षेत्र की है, जहां आरोपी ने मामूली कहासुनी के बाद दुकानदार पर चाकू से वार कर दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान राजेश केंवट के रूप में हुई है। उसने शराब पीने के लिए पैसों की मांग की थी, लेकिन दुकानदार ने इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें मिल चुकी हैं। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।





