खेल-दुनिया

सिराज फिटनेस संकट में? कोच के इशारों से बढ़ी फैंस की चिंता

मैनचेस्टर। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। लेकिन चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की गेंदबाजी इकाई को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है — क्या तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेलेंगे? असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट के ताजा बयान ने इस अटकल को हवा दे दी है।

23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाएगा। इससे पहले डोशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज के वर्कलोड को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा,

“हम अक्सर मान लेते हैं कि सिराज जैसा तेज गेंदबाज होना सामान्य है, लेकिन असल में यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। सिराज लगातार दो साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, और हर बार जब वो गेंदबाजी करते हैं, तो कुछ खास होता है।”

वर्कलोड मैनेजमेंट की तैयारी?

कोच के इस बयान से यह साफ हो गया है कि टीम मैनेजमेंट सिराज को आराम देने पर विचार कर रहा है। सीरीज के पहले तीन टेस्ट में सिराज ने 13 विकेट लिए हैं, और वह भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज साबित हुए हैं। लेकिन उनकी फिटनेस और भविष्य को ध्यान में रखते हुए चौथे टेस्ट में उन्हें बाहर बैठाया जा सकता है।

2023 से अब तक सिराज 27 में से 24 टेस्ट मुकाबलों में खेल चुके हैं और 569.4 ओवर फेंक चुके हैं, जो कि किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए अभूतपूर्व आंकड़ा है। ओवर फेंकने के लिहाज से वह दुनिया के टॉप-3 गेंदबाजों में शामिल हैं।

कौन ले सकता है सिराज की जगह?

अगर सिराज को आराम दिया जाता है, तो उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। हालांकि, अर्शदीप की फिटनेस पर भी नजर रखी जा रही है। उधर, जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है।

टीम कॉम्बिनेशन पर अंतिम फैसला मैच से पहले

बुमराह और सिराज दोनों की स्थिति स्पष्ट न होने से भारत का गेंदबाजी आक्रमण अस्थिर नजर आ रहा है। अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट द्वारा मैच से ठीक पहले लिया जाएगा।

फैंस की चिंता जायज

सोशल मीडिया पर फैंस पहले ही सिराज को आराम देने की चर्चा से असंतुष्ट दिख रहे हैं। उनका मानना है कि मौजूदा फॉर्म में सिराज जैसे तेज गेंदबाज को हटाना जोखिम भरा कदम हो सकता है, खासकर तब जब सीरीज निर्णायक मोड़ पर है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button