खेल-दुनिया

क्रिकेट में भारत का कड़ा रुख: पाकिस्तान से द्विपक्षीय मुकाबले नहीं

 

नई दिल्ली।भारत और पाकिस्तान के बीच खेल संबंधों पर केंद्र सरकार ने एक बार फिर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। सरकार ने साफ किया है कि दोनों देशों के बीच अब किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। इसके तहत न तो भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी और न ही पाकिस्तानी टीम को भारत आने की अनुमति दी जाएगी।

खेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेल संबंध बहाल करने का सवाल ही नहीं उठता और भारत की नीति में इस संबंध में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट जैसे मल्टी-नेशन आयोजनों को इस नीति से बाहर रखा गया है। भारत इन टूर्नामेंटों में हिस्सा लेगा, लेकिन आयोजन किसी तीसरे यानी न्यूट्रल वेन्यू पर होना अनिवार्य होगा।

अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय टीमें उन सभी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेंगी, जिनमें पाकिस्तान की टीमें शामिल होंगी। इसी तरह भारत में होने वाले मल्टी-नेशन टूर्नामेंटों में पाकिस्तानी टीमों को भी खेलने की अनुमति दी जाएगी।

एशिया कप में रोमांचक भिड़ंत संभव
क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर यह है कि आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा और फाइनल 29 सितंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में आयोजित होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के फॉर्मेट के हिसाब से दोनों टीमें लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल में तीन बार तक आमने-सामने आ सकती हैं।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button