यूएस ओपन 2025 से बाहर हुए निक किर्गियोस, चोटों के कारण लगातार तीसरे साल टूर्नामेंट मिस

न्यूयॉर्क। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस इस बार भी यूएस ओपन में नहीं खेल पाएंगे। आयोजकों ने गुरुवार को पुष्टि की कि 30 वर्षीय स्टार ने प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है।
चोटों ने रोकी राह
किर्गियोस लंबे समय से पैर, घुटने और कलाई की चोटों से जूझ रहे हैं। मौजूदा सीजन में उन्होंने महज़ पाँच एकल मैच खेले, जिनमें से चार मुकाबले वे हार गए। लगातार चोटों की वजह से उनकी रैंकिंग और प्रदर्शन दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
सुनहरा दौर 2022 में
उनका सबसे सफल सीजन वर्ष 2022 रहा था, जब वे विंबलडन के फाइनल तक पहुँचे और यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल तक सफर तय किया। लेकिन इसके बाद चोटों ने उनके करियर को थाम लिया। 2023 में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला और 2024 पूरा साल कोर्ट से दूर रहे। इस वर्ष भी मार्च में हुए मियामी ओपन के बाद वे दोबारा खेल नहीं सके।
अब ‘लकी लूजर’ को मौका
किर्गियोस की जगह मुख्य ड्रा में एक ‘लकी लूजर’ खिलाड़ी शामिल किया जाएगा। रविवार से शुरू हो रहे साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम में अब उनकी अनुपस्थिति में नया खिलाड़ी अवसर का लाभ उठाने उतरेगा।





