खेल-दुनिया

टीम इंडिया ने किया चौंकाने वाला फैसला, शुभमन गिल हुए ड्रॉप

नई दिल्ली : टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और एशिया कप 2025 के लिए नव नियुक्त उपकप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गिल इस समय बीमार चल रहे हैं और फिलहाल अपने घर चंडीगढ़ में आराम कर रहे हैं। ऐसे में 28 अगस्त से बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

दलीप ट्रॉफी में नहीं दिखेंगे गिल
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नार्थ जोन की कप्तानी करने वाले थे। लेकिन बीमार होने की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। 28 अगस्त से 15 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में गिल की गैरमौजूदगी नार्थ जोन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।

BCCI फिजियो ने दी आराम की सलाह
सूत्रों के मुताबिक BCCI के फिजियो ने गिल को इस समय पूरा आराम करने की सलाह दी है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि गिल अगर पूरी तरह फिट हो जाते तो भी वह दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मैच के बाद एशिया कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया के साथ UAE रवाना हो जाते।

नार्थ जोन की कमान किसे मिलेगी?
नार्थ जोन का पहला मुकाबला 28 अगस्त को ईस्ट जोन से होगा। अगर गिल नहीं खेलते हैं तो टीम की कप्तानी उपकप्तान अंकित कुमार को सौंपी जा सकती है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय अभी बाकी है।

एशिया कप में वापसी करेंगे गिल
गिल की फिटनेस को लेकर टीम इंडिया की मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुए है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में वह उपकप्तान के रूप में खेलते नजर आएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल से इस बड़े टूर्नामेंट में भी उम्दा खेल की उम्मीद की जा रही है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button