महतारी एक्सप्रेस से अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने चालक किया गिरफ्तार

राजनांदगांव | जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सरकार की महत्वपूर्ण योजना महतारी एक्सप्रेस का इस्तेमाल अवैध शराब की तस्करी के लिए किया जा रहा था। छुरिया पुलिस ने पैरी टोला गांव के पास वाहन को चेकिंग के दौरान रोका। तलाशी में वाहन से महाराष्ट्र से लाई गई 16 पेटी देशी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 53 हजार रुपये है। मौके पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर शासकीय वाहन जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) और 36 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। SP मोहित गर्ग ने बताया कि शासकीय योजनाओं के दुरुपयोग पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और महतारी एक्सप्रेस जैसे संवेदनशील वाहनों का गलत इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस घटना को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनांदगांव में सरकारी वाहन से शराब तस्करी की घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सवाल किया कि जिन वाहनों का उद्देश्य गरीब और गर्भवती महिलाओं की मदद करना है, वे तस्करों के हाथों तक कैसे पहुंचे और क्या निगरानी व्यवस्था इतनी कमजोर है कि सरकारी योजनाओं की गाड़ियां अवैध शराब ढोने में इस्तेमाल हो रही हैं।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। यह घटना प्रदेश में सरकारी संसाधनों की पारदर्शिता और जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।





