छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 हजार हितग्राहियों ने किया वृक्षारोपण

बलौदाबाजार |  कलेक्टर  दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण  के हितग्राहियो के लिए  एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत क्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत  जिले के 20 हजार हितग्राहियों ने सोमवार क़ो अपने आवास में   छायादार व फलदार पौधे लगाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जुलाई 2025 को एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वर्ष 2024 -25 में पूर्ण 20 हजार आवास में वृक्षारोपण किया गया।वर्ष 2024 -25 में जिले क़ो 48137 आवास का लक्ष्य मिला था  जिसमे से  20 हजार आवास का निर्माण पूर्ण हो गया है। इन 20 हजार पूर्ण आवास के हितग्राहियो द्वारा अपने घरों  में फलदार एवं छायादार पौधे जिला प्रशासन के सहयोग से वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य रखा गया है।

गौरतलब है कि राज्य शासन क़ी मंशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बारिश के मौसम में बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना तैयार किया गया है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button