Uncategorized

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट रजत जयंती: कर्मचारियों के लिए खेल महोत्सव संपन्न

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की रजत जयंती समारोह श्रृंखला के तहत 20 और 21 सितंबर को स्टाफ क्लब हाउस में कर्मचारियों के लिए खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दो दिनों तक चले महोत्सव में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महिला व पुरुष वर्ग के सिंगल्स और डबल्स मुकाबले शामिल रहे।

बैडमिंटन (पुरुष सिंगल्स) में योगेश कुमार यादव विजेता और प्रकाश कुमार उपविजेता बने। महिला सिंगल्स में यामिनी पाटनवार ने प्रथम और लिली सिंह राजपूत ने द्वितीय स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस में पुरुष वर्ग में उमेश कुमार साहू और महिला वर्ग में अंजना सेन विजेता रहीं। शतरंज में पुरुष वर्ग में किशन कुमार मरकाम और महिला वर्ग में रितु सिंह ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैरम में पुरुष वर्ग में विक्रम सिंह चौहान और महिला वर्ग में ज्योति साहू विजेता बने।

समापन अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने विजेताओं और उपविजेताओं को पदक व पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में खुशी, आपसी सौहार्द बढ़ाने, तनाव कम करने और मानसिक ताजगी का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उल्लेखनीय है कि रजत जयंती समारोह की श्रृंखला में पहले ही अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता और न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा चुका है।

इस अवसर पर न्यायाधीश रजनी दूबे, नरेन्द्र कुमार व्यास, नरेश कुमार चन्द्रवंशी, राकेश मोहन पाण्डेय, रविन्द्र कुमार अग्रवाल, अरविन्द वर्मा और विभू दत्त गुरू समेत रजिस्ट्रार जनरल, अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button