Asia Cup 2025: टिकट बिक्री पर पड़ा रोहित-विराट की गैरमौजूदगी का असर

स्पोर्ट्स डेस्क, । एशिया कप में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर टिकटों की बिक्री सुस्त रहने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा कारण बताया है। उनका कहना है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी का सीधा असर दर्शकों की संख्या और टिकट बिक्री पर पड़ा है।
चोपड़ा ने कहा कि रोहित और कोहली दोनों ही फैंस के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। जब भी ये मैदान में उतरते हैं, तो दर्शकों का हुजूम स्टेडियम की ओर खिंचता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलने गए थे तो स्टेडियम लगभग खचाखच भर गया था।
पूर्व क्रिकेटर ने साफ किया कि टिकट महंगे होने या सप्ताह के दिनों में मैच पड़ने से भीड़ कम नहीं है, बल्कि असली वजह इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी है। अगर रोहित और कोहली खेल रहे होते तो दर्शकों की संख्या दोगुनी या तिगुनी होती।
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप में विजयी शुरुआत की है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराया। अब 14 सितंबर को टीम इंडिया का चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला होगा, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।





