बालोद

ग्रामीणों का कहर: वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला, कई कर्मी घायल

बालोद: जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पेवारी गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां भूजल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में डिप्टी रेंजर सहित टीम के कई सदस्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 क्या है मामला?

वन विभाग की टीम कक्ष क्रमांक 156 में बनाए जा रहे पर्कुलेशन टैंक के निरीक्षण के लिए डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में पहुंची थी। टीम में वनपाल, दो फॉरेस्ट गार्ड, एक ड्राइवर और एक चौकीदार भी शामिल थे।

जैसे ही टीम निरीक्षण में जुटी थी, 50 से 60 ग्रामीणों की भीड़ अचानक मौके पर आ गई और बिना किसी चेतावनी के लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

टीम को संभलने तक का मौका नहीं मिला

हमला इतनी तेजी और आक्रोश के साथ हुआ कि वनकर्मियों को संभलने और बचाव का मौका तक नहीं मिला। भीड़ ने ड्राइवर और चौकीदार तक को नहीं बख्शा। किसी तरह सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। घायल वनकर्मियों को डौंडी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

वन विभाग की ओर से डौंडी थाना में हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरी ओर, कुछ ग्रामीण भी थाने में वनकर्मियों की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन बिना शिकायत किए वापस लौट गए।

वन विभाग के अधिकारियों ने घटना को गंभीर और निंदनीय बताया है और कहा है कि “सरकारी कार्य में बाधा और हमला एक गंभीर अपराध है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button