देश की पहली ATM वाली ट्रेन: अब ट्रेन में सफर करते हुए निकालिए कैश, मिलेंगी बैंकिंग सुविधाएं

मुंबई/मनमाड। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब ट्रेन में सफर के दौरान कैश न होने की स्थिति में भी घबराने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि देश की पहली ट्रेन में एटीएम मशीन लगाई गई है। मुंबई-मनमाड रूट की पंचवटी एक्सप्रेस को भारत की पहली ऐसी ट्रेन बना दिया गया है, जिसमें चलते-फिरते यात्रियों को बैंकिंग सुविधा मिलेगी।
एटीएम की खासियत
यह ATM एसी कोच में लगाया गया है, जहां से यात्री कैश निकाल सकते हैं। मशीन को स्पेशल टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है ताकि ट्रेन की गति में भी यह सुचारू रूप से काम कर सके।
चोरी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें शटर सिस्टम, 24×7 CCTV निगरानी, और अन्य तकनीकी सुरक्षा उपाय लगाए गए हैं।
क्या-क्या कर सकते हैं यात्री?
- कैश विदड्रॉ
- चेकबुक ऑर्डर
- अकाउंट स्टेटमेंट देखना
- अन्य बैंकिंग सेवाएं
यह सुविधा भुसावल रेलवे डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में शुरू की गई है। यही ATM अब मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी मिलेगा क्योंकि दोनों ट्रेनों में एक ही रैक का उपयोग होता है।
ट्रायल रन रहा सफल
ट्रायल रन के दौरान मशीन ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, इगतपुरी से कसारा के बीच सुरंगों और कमजोर नेटवर्क के चलते कुछ सिग्नल समस्याएं आईं, लेकिन फिर भी संपूर्ण यात्रा के दौरान ATM ने भरोसेमंद सेवा दी।
DRM इति पांडे ने बताया कि यह परियोजना रेलवे की इनोवेशन स्कीम INFRIS का हिस्सा है और जल्द ही लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में भी इस सुविधा को शुरू किया जाएगा।
“यात्रियों की जेब भले खाली हो, ट्रेन में अब बैंक साथ चल रहा है!”