श्रद्धालुओं का सफर बना मौत की यात्रा, देवघर में 18 कांवड़ियों ने तोड़ा दम!

रांची। झारखंड के देवघर जिले में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हुआ, जब कांवड़ियों को ले जा रही बस गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से जा टकराई।
जानकारी के अनुसार, 32 श्रद्धालुओं से भरी बस देवघर में बाबा बैद्यनाथधाम कांवड़ यात्रा के लिए जा रही थी। तभी सामने से आ रहे गैस सिलेंडर ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर क्षेत्र के सांसद और भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने शोक व्यक्त करते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास के दौरान कांवर यात्रा में बस और ट्रक दुर्घटना में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें।”
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है और हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।