अंतर्राष्ट्रीय

ईरान में तीन को फांसी, इजरायल के लिए जासूसी और साजिश रचने का आरोप, 700 से अधिक गिरफ्तार

तेहरान | तेहरानहालांकि ईरान और इजरायल के बीच इस समय युद्धविराम लागू है, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच ईरान ने बुधवार सुबह तीन लोगों को इजरायल के लिए जासूसी और हत्या की साजिश रचने के आरोप में फांसी पर लटका दिया।

ईरानी न्यायिक अधिकारियों के अनुसार, इदरीस अली, आज़ाद शोजाई और रसूल अहमद रसूल नामक तीनों आरोपियों ने इजरायल की ओर से काम करते हुए हथियार और हत्या में इस्तेमाल होने वाले उपकरण देश में लाने की कोशिश की थी। इन्हें उत्तर-पश्चिमी शहर उरमिया में मुकदमा चलाकर मौत की सजा दी गई। ईरानी मीडिया ने तीनों की जेल वर्दी में तस्वीरें भी जारी की हैं।

जासूसी मामलों में ईरान का सख्त रुख जारी

यह पहली बार नहीं है जब ईरान ने ‘मोसाद’ या अन्य विदेशी एजेंसियों से कथित संबंधों पर इस तरह की कार्रवाई की हो। इससे पहले भी कई लोगों को जासूसी के आरोप में सजा-ए-मौत दी जा चुकी है।

700 से अधिक गिरफ्तारियां, जांच जारी

राज्य समर्थित मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हालिया 12 दिन की जंग के दौरान ईरान ने इजरायल से संपर्क रखने के आरोप में करीब 700 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर गोपनीय जानकारियां लीक करने और सैन्य ठिकानों पर हमले में मदद जैसे गंभीर आरोप हैं।

 आंतरिक नेटवर्क भी निशाने पर

तेहरान का दावा है कि इजरायल के लिए काम कर रहे आंतरिक नेटवर्क भी पकड़े गए हैं। ईरानी सुरक्षा एजेंसियों ने चेताया है कि किसी भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button