राष्ट्रीय

सिगाची फार्मा प्लांट विस्फोट में मौत का आंकड़ा पहुंचा 34, सीएम रेवंत रेड्डी आज करेंगे निरीक्षण

हैदराबाद | तेलंगाना के पशम्यलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने मंगलवार सुबह बताया कि मलबा हटाने के दौरान अब तक 31 शव बरामद किए गए हैं, जबकि तीन अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है।

यह दर्दनाक हादसा सोमवार सुबह 8.15 से 9.30 बजे के बीच रिएक्टर यूनिट में हुए विस्फोट के चलते हुआ। विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे बड़ी संख्या में कर्मचारी फंस गए। मौके पर पहुंची दमकल और बचाव दल की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया जो अब भी अंतिम चरण में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीएम राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री सी. दामोदर राजनरसिम्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी आज दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा संभवतः एक रासायनिक प्रतिक्रिया (Chemical Reaction) के चलते हुआ, जिसकी विस्तृत जांच जारी है।

सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रतिष्ठित फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो API (Active Pharmaceutical Ingredients), इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स, विटामिन-मिनरल ब्लेंड्स और O&M (Operations & Maintenance) सेवाओं में कार्यरत है। कंपनी की साइट के अनुसार, यह प्लांट फार्मा सेक्टर में उन्नत तकनीक के लिए जाना जाता था।

विस्फोट के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने मृतकों की पहचान और पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए विशेष टीम गठित की है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button