छत्तीसगढ़

मुठभेड़ में दो कट्टर नक्सली ढेर, AK-47 समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

कोंडागांव/नारायणपुर: बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोंडागांव और नारायणपुर की सीमा पर हुई मुठभेड़ में दो कट्टर नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान DVCM हलदर और ACM रामे के रूप में हुई है।

बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों ने मौके से एक AK-47 रायफल, गोला-बारूद और दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है, क्योंकि आशंका है कि और भी नक्सली आसपास छिपे हो सकते हैं।

नक्सल संगठन में खौफ का माहौल
फोर्स की इस तगड़ी कार्रवाई के बाद नक्सल संगठन में खौफ का माहौल है। जानकारी के अनुसार, कई नक्सली पहाड़ियों में विस्फोटक सामग्री छोड़कर भाग रहे हैं। वहीं, सुरक्षा बलों द्वारा स्थानीय सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत किया गया है, जिससे समय रहते इनपुट मिल रहे हैं और कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

नक्सलवाद के खात्मे की ओर बढ़ते कदम
सरकार की ओर से चलाए जा रहे समर्पण और पुनर्वास अभियान तथा सघन ऑपरेशनों के चलते नक्सलवाद की जड़ें कमजोर होती जा रही हैं। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में नक्सलवाद पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button