खेत में अचानक धंसी जमीन, 20 फीट गहरा विशाल गड्ढा देख दहशत में गांव!

दुर्ग। जिले के धमधा तहसील के ग्राम पैड्री में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। स्थानीय किसान जगदीश साहू के खेत में अचानक जमीन धंस गई, जिससे खेत के बीचोंबीच करीब 20 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा विशाल गड्ढा बन गया। यह घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि जिसने भी देखा, हैरान रह गया।
किसान जगदीश साहू रोज की तरह अपने खेत का निरीक्षण कर रहे थे। उसी दौरान गांव के विशंभर ठाकुर भी खेत के एक हिस्से की ओर बढ़े। विशंभर ने बताया कि चलते समय उन्हें जमीन में हल्की हलचल महसूस हुई, मानो मिट्टी हिल रही हो। अचानक मिट्टी धंसने लगी और कुछ ही मिनटों में खेत के बीचोंबीच विशाल गड्ढा बन गया।
घटना के बाद विशंभर ठाकुर ने तुरंत गांव पहुंचकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो विशाल गड्ढे को देख वे दंग रह गए। खेत में मिट्टी के धंसने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि कहीं यह जमीन के अंदर जलस्रोत (Underground Water Flow) या खदान के कारण तो नहीं हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और भू-वैज्ञानिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से खेत के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि कोई दुर्घटना न हो। ग्रामीणों ने इस घटना को गंभीर मानते हुए अधिकारियों से विस्तृत जांच की मांग की है।
गांव में इस अजीबोगरीब घटना को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कोई इसे प्राकृतिक जल स्रोतों के बहाव का नतीजा बता रहा है, तो कोई इसे जमीन के नीचे खोखले हिस्सों (Sinkhole) से जोड़कर देख रहा है। विशेषज्ञों की टीम घटना की जांच करेगी, तभी असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।